Home » Jharkhand Money Laundering Case : पूर्व सीएम मधु कोड़ा के सहयोगी व जमशेदपुर निवासी शौभिक चट्‌टोपाध्याय मनी लॉन्डिंग मामले में कोर्ट से जमानत

Jharkhand Money Laundering Case : पूर्व सीएम मधु कोड़ा के सहयोगी व जमशेदपुर निवासी शौभिक चट्‌टोपाध्याय मनी लॉन्डिंग मामले में कोर्ट से जमानत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मनी लॉन्डिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सहयोगी शौभिक चट्‌टोपाध्याय को रांची की पीएमएलए विशेष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें सशर्त जमानत दी और निर्देश दिया कि वह अपना पासपोर्ट जमा करें।

2019 में दाखिल हुआ था चार्जशीट

शौभिक चट्‌टोपाध्याय पर 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डिंग से जुड़ा आरोप लगाया था। ईडी ने उनके खिलाफ एक पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। शौभिक चट्‌टोपाध्याय, जो मेसर्स कोल्हान ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, को अदालत ने आत्मसमर्पण के बाद जमानत दी है। यह फैसला मनी लॉन्डिंग के खिलाफ चल रही कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण मोड़ प्रदान करता है और इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी प्रक्रिया को दर्शाता है।

Related Articles