Home » Jharkhand News: झारखंड में फरवरी में बजेगा निकाय चुनाव का बिगुल, चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया तेज

Jharkhand News: झारखंड में फरवरी में बजेगा निकाय चुनाव का बिगुल, चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया तेज

मतदान 24 या 25 फरवरी को कराए जाने की संभावना है, जबकि 28 फरवरी तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी।

by Reeta Rai Sagar
Jharkhand Municipal Election
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: झारखंड में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव अब जल्द होने वाले हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चुनावी प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की योजना के अनुसार फरवरी महीने के अंत तक सभी नगर निकायों में मतदान संपन्न करा लिया जाएगा। राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद चुनाव कराने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सात कार्य दिवसों तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो दिनों तक नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा। अनुमान है कि 10 फरवरी तक उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

इसके बाद लगभग दो सप्ताह तक चुनाव प्रचार चलेगा। मतदान 24 या 25 फरवरी को कराए जाने की संभावना है, जबकि 28 फरवरी तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। ऐसे में होली से पहले नए जनप्रतिनिधि अपने-अपने पदों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिली। इसके बाद यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया, जहां बजट सत्र के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम को भी स्वीकृति दे दी गई। अब राज्य सरकार इसे औपचारिक रूप से आयोग को भेजेगी, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

गौरतलब है कि झारखंड के 48 नगर निकायों में कई वर्षों से चुनाव नहीं हुए हैं। इनमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। कई निकायों में वर्ष 2020 से ही चुनाव लंबित थे। पहले कोरोना महामारी और बाद में ओबीसी आरक्षण व ट्रिपल टेस्ट जैसे मुद्दों के कारण प्रक्रिया अटकी रही। अंततः हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद फरवरी में चुनाव कराना तय माना जा रहा है।

Also Read: क्यूआर कोड स्कैन करते ही होगा समस्याओं का समाधान, कोडरमा जिला प्रशासन ने लॉन्च किया MEETA ऐप

Related Articles

Leave a Comment