Jamshedpur : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर्स को नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के मोबाइल एप के उपयोग से अवगत कराने के लिए किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अब मनरेगार योजना में कार्य कर रहे मजदूरों की उपस्थिति रियल टाइम में मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। मजदूरों की उपस्थिति दो शिफ्टों में ली जाएगी, जिसे पंचायत स्तर पर नियुक्त मेट मोबाइल पर अपलोड करेगा।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया योजना में पारदर्शिता लाने और मजदूरी भुगतान को समय से सिस्टमेटिक बनाने में सहायक होगी। उन्होंने सभी बीपीओ को निर्देश दिए कि वे एप के बारे में ग्राम रोजगार सेवक और मेट को बताएं। ताकि, इस ऐप का बेहतर प्रयोग किया जा सके।
प्रशिक्षण के बाद यह तय किया गया कि सभी बीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे। ताकि योजना से जुड़े सभी कर्मियों को एनएमएमएस एप के उपयोग में दक्ष बनाया जा सके।
Read also Jamshedpur Jewelry Fraud : साकची में डाक्टर से ठगी, चार लाख रुपए के गहने पार कर ले गए ठग