पलामू : झारखंड के पलामू जिला स्थित मनातू थाना क्षेत्र के बंसीखुर्द निवासी जावेद खान (उम्र 45) को रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली जावेद के पेट के दाहिने हिस्से और दाहिने हाथ में लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। गोली लगने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए एमआरएमसीएच (Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने किया बयान दर्ज
सूचना मिलने के बाद मनातू थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि गोली मारने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। जावेद खान और उनके भाई तौहिद खान ने सोमवार दोपहर को एमआरएमसीएच में अपना बयान दर्ज कराया। जावेद ने बताया कि वह अपनी दुकान से रात 10 बजे घर वापस लौट रहा था, जब बंसीखुर्द से लगभग 1 किलोमीटर दूर सतबहिनी के पास अरहर के खेत की ओर से गोली चली और उसे लग गई।
जख्मी युवक ने क्या कहा?
जावेद खान के अनुसार, वह गोली चलाने वाले व्यक्ति को नहीं देख पाया और न ही उसे किसी से कोई दुश्मनी थी। वह खेतीबाड़ी से अपनी जीविका चलाता था। गोली की आवाज सुनते ही उसके भाई तौहिद मौके पर पहुंचे और जावेद को बोलोरो गाड़ी से इलाज के लिए एमआरएमसीएच लेकर गए। एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार, गोली जावेद के शरीर में नहीं पाई गई, बल्कि यह शरीर से बाहर निकल गई थी।
मामला संदेहास्पद
पुलिस और जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार, जावेद और तौहिद का बयान अलग-अलग है, जिससे यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। इसके अतिरिक्त, घटना के चार घंटे बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जो एक और असामान्य पहलू है। मामले की पूरी जानकारी मनातू पुलिस को दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि पूरे मामले का स्पष्ट खुलासा किया जा सके।