Palamu : पलामू टाइगर रिजर्व सहित पूरे झारखंड में सोमवार से ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अभियान 22 दिसंबर तक चलेगा। इसका मकसद बाघों के साथ-साथ अन्य मांसाहारी और बड़े शाकाहारी वन्यजीवों की मौजूदगी, मूवमेंट और आवास से जुड़े वैज्ञानिक व प्रमाणिक आंकड़ों को एकत्र करना है।
अभियान के पहले ही दिन टाइगर एस्टीमेशन के दौरान बाघ का साफ पगमार्क मिला है। इससे क्षेत्र में बाघ की सक्रिय मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, तेंदुआ और भेड़िया के भी महत्वपूर्ण प्रमाण दर्ज किए गए हैं।
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने बताया कि इस प्रक्रिया में 110 फॉरेस्ट गार्ड, 300 ट्रैकर्स और 25 वॉलंटियर्स की सहभागिता है। सभी टीमों को पलामू टाइगर रिजर्व के अलग-अलग रेंज और बीट क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जहां ट्रैक सर्च, साइन सर्वे और प्राथमिक डेटा रिकॉर्डिंग का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर तक प्राप्त पगमार्क और अन्य साइन का वैज्ञानिक सत्यापन व दस्तावेजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही सभी रेंज और बीट क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से कवर कर कैमरा ट्रैपिंग और डेटा एनालिसिस की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह पूरा अभियान एआईटीआई 2026 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा।
Read Also: Palamu Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा और फिर…

