Jamshedpur : झारखंड के पटमदा थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत अंतर्गत केंदडीह गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही युवक शंभू महतो अपनी टाटा मैजिक वैन को तेज रफ्तार से घर की ओर ले जा रहा था। घर पहुंचने से कुछ ही दूर पहले वैन अनियंत्रित होकर लक्खीकांत गोराई के घर में घुस गई।

वैन ने बरामदे की एस्बेस्टस छत तोड़ दी और पक्के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई, लोग चीखने-चिल्लाने लगे और एक-दूसरे की तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद जब पता चला कि सभी सुरक्षित हैं, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
घर के मुखिया लक्खीकांत गोराई ने बताया कि घटना के 5 मिनट पहले तक वे बरामदे में बैठे थे, लेकिन किसी काम से अंदर चले गए थे। उन्होंने कहा, “भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हमारी जान बच गई।”ग्रामीणों की मदद से नशे में धुत चालक शंभू महतो को किसी तरह वैन से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे और घटना की जानकारी ली।