Home » प्रोन्नति व समस्याओं के समाधान के लिए 21 को डीएसई ऑफिस में धरना देगा झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

प्रोन्नति व समस्याओं के समाधान के लिए 21 को डीएसई ऑफिस में धरना देगा झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jharkhand Prathmik Shikshak Sangh :  शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के विषय पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

हरिजन मध्य विद्यालय भालुबासा में संपन्न इस बैठक में सर्वप्रथम कोल्हान प्रमंडल की आरजेडीई निर्मला कुमारी बरेलिया के असामयिक निधन पर दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। तत्पश्चात कहा गया कि पिछले 17 अगस्त को संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई ऑफिस में 15 दिनों पूर्व लंबित प्रोन्नति नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी थी ।

इसके बाद शिक्षकों की विभिन्न सम्स्याओं पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात लंबित प्रोन्नति एवं समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आगामी 21 सितंबर को डीएसई ऑफिस के समक्ष एक दिवसीय धरना तथा 23 सितंबर से समस्याओं का समाधान नहीं होने तक क्रमिक धरना देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अरुण कुमार, रुद्र प्रताप सीट, सुनील मुर्मू, रमाकांत शुक्ला ,टिप्रु तीयु, कृष्ण चंद्र दास, पीतम सोरेन, दुला राम मार्डी, अनुपम भकत, जीत राय सोरेन, रविंद्र नाथ मुर्मू, समीर कुमार, बलराम प्रसाद, राजेंद्र कर्ण, जय कृष्ण झा, अरुण कुमार दत्त, बबन ओझा, धनंजय हेंब्रम, चंद्र बदन सिंह, ओम प्रकाश चौबे, गौतम साहू, अमिय कुमार दत्त, धीरज बाग समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles