रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में परिवहन व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को डीटीओ मनीषा वत्स के नेतृत्व में एक बड़ा जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान ओवरलोडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए आयोजित किया गया था।

जांच में भारी जुर्माना
डीटीओ द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 2.97 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस जांच अभियान में भारी मालवाहक वाहनों सहित अन्य वाहनों की आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग और रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई।
अभियान के दौरान करीब 20 से 25 बड़े वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 14 वाहन कागजात के मामले में अधूरे पाए गए। इन वाहनों के चालकों से नियमों के उल्लंघन के आधार पर जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर 2,97,507 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें ओवरलोडिंग, फिटनेस, टैक्स का न होना, ओवरहाइटिंग और रिफ्लेक्टिव टेप की कमी शामिल थी।
अन्य वाहनों की भी हुई जांच
जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों की भी जांच की। हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और ट्रिपल लोडिंग जैसी उल्लंघनों की भी जांच की गई। डीटीओ ने इस दौरान अभिभावकों से अपील की कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। साथ ही, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, उन्हें वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अभियान रामगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। डीटीओ मनीषा वत्स ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि सड़क पर सभी सुरक्षित रहें।