Home » JHARKHAND : बोकारो हवाई अड्डे को संचालित करने को लेकर एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक पहुंचे बोकारो

JHARKHAND : बोकारो हवाई अड्डे को संचालित करने को लेकर एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक पहुंचे बोकारो

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो: बोकारो से हवाई सेवा प्रारंभ करने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का दल शुक्रवार को बोकारो पहुंचा। पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के. मनोज गंगल के नेतृत्व में टीम पहुंची है। टीम में के. मनोज गंगल के अलावे , धनंजय तिवारी, संचालन प्रमुख , पूर्वी क्षेत्र, सुजीत सरकार , जोनल हेड आपरेशन, अरविंदम चक्रवर्ती , एटीसी हेड, सौरभ कुमार , वरीय प्रबंधक कम्युनिकेशन सिस्टम , मनोज कुमार , संचालन एवं टर्मीनल प्रमुख शामिल हैं।

बोकारो हवाई अड्डे का काम पूरा हो चुका है। बोकारो हवाई अड्डे पर एंबुलेंस, सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा राज्य सरकार को उपलब्ध कराना है। भारत सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है कि देश के 35 हवाई अड्डे जो बनकर तैयार हैं । इसमें से झारखंड का बोकारो व दुमका भी शामिल है। बोकारो से कोलकाता एवं बोकारो से पटना के लिए उड़ान होनी है। आज के निरीक्षण के बाद डीजीसीए का निरीक्षण होगा। इसके बाद लाइसेंस मिलने पर यहां से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी। बोकारो हवाई अड्डे पर स्थानीय विधायक बिरंची नारायण ने स्वागत किया।

Related Articles