Home » Jharkhand Sahibganj Crime : साहिबगंज में युवक की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Sahibganj Crime : साहिबगंज में युवक की गोली मारकर हत्या

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवल कुमार उर्फ बड़कू के रूप में हुई है।

घटना के समय क्या हुआ?

जानकारी के अनुसार, नवल कुमार को किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से बाहर निकला। जैसे ही वह पैदल चलकर कुछ दूर गया, किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली चला दी। गोली उसके शरीर को छेदते हुए आर-पार हो गई। घायल नवल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की वजह का सुराग नहीं

नवल कुमार गुल्ली भट्टा के पांच मोड़वा का निवासी था। इस घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि नवल को फोन पर एक व्यक्ति का कॉल आया था, और वह इसके बाद घर से बाहर निकला। हालांकि, परिजनों ने अभी तक किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और जीरवा बाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles