Seraikela : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की देर रात चोरों ने मेन रोड पर स्थित दो गुमटियों और एक पानी सप्लाई करने वाले टेम्पो को निशाना बनाया।जानकारी के अनुसार, शीतल महंती की गुमटी से गुटखा, चॉकलेट और अन्य सामान चोरी हुआ, वहीं छुटु गोराई की खैनी दुकान से खैनी की पुड़िया ले उड़े। इसके अलावा, गणेश प्रसाद के टेम्पो से लोहे का बत्ता भी गायब कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलने पर कांड्रा थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी पीड़ित दुकानदार ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि कई बार पुलिस-प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। नतीजतन, आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कांड्रा में इन दिनों नशाखोरी का धंधा भी तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं, कई दुकानदार कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए थाना में मामला दर्ज नहीं करवाते, जिससे चोरों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।