

Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के मानीडीह गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोर लक्ष्मण सिंह मुंडा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी मिलने पर कुचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।

लक्ष्मण सिंह मुंडा कक्षा नौ का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें भी हैं। पुलिस ने इस मामले में यूडी (अननैचुरल डेथ) केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किशोर तालाब में कैसे डूबा। किशोर के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किशोर तालाब में कैसे डूबा। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

