Home » Palamu Road Accident : बस और बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

Palamu Road Accident : बस और बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : डालटनगंज-औरंगाबाद नेशनल हाईवे पर छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित तेलाडी मोड़ पर गुरुवार को एक यात्री बस ने बाइक सवार father-son को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान और घायल पुत्र की स्थिति

हादसे में मृतक महेश यादव (45 वर्ष), जो तेलाडी गांव के निवासी थे, की मौके पर ही मौत हो गई। उनका 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीरेंद्र की हालत को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

महेश यादव अपने पुत्र वीरेंद्र के साथ छतरपुर से समरसेबल मोटर खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। उनके घर में पेयजल की समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए वह यह मोटर लेकर लौट रहे थे। रास्ते में गढ़वा से आ रही एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

आरोपी बस चालक फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

हादसे के बाद, बस का चालक मौके से फरार हो गया और बस को करीब 10 किलोमीटर दूर छतरपुर थाना में छोड़कर भाग गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महेश यादव के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

प्रशासन ने किया जाम हटाने का प्रयास

घटना की सूचना मिलने पर छतरपुर के अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सीओ उपेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे की मांग और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की की बात कही है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles