Home » Jamshedpur News : टाटा स्टील के इंजीनियर के घर से 20 लाख के जेवरात चोरी, परिचित पर शक

Jamshedpur News : टाटा स्टील के इंजीनियर के घर से 20 लाख के जेवरात चोरी, परिचित पर शक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-14 स्थित टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शाह फैसल के आवास में करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त उजागर हुई जब शाह फैसल की पत्नी गोलमुरी क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जेवर निकालने प्रथम तल स्थित कमरे में पहुंचीं। जब उन्होंने अलमारी खोली तो देखा कि जेवरातों से भरा बैग गायब है।

शाह फैसल के मुताबिक अलमारी का लॉकर बंद था, लेकिन उसकी चाबी बाहर टेबल पर रखी हुई थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि चाबी का इस्तेमाल कर लॉकर खोलकर चोरी की गई है।परिवार की ओर से इस घटना की सूचना तुरंत मानगो थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

शाह फैसल ने यह भी बताया कि घर में जबरन घुसने का कोई निशान नहीं है। दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि यह चोरी किसी जान-पहचान वाले या घर में आने-जाने वाले व्यक्ति द्वारा की गई हो सकती है।फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Related Articles