Jamshedpur : टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उनके उल्लेखनीय योगदान और निष्ठा पूर्ण सेवाओं के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक अजीत कुमार झा ने प्रदान किया।दक्षिण पूर्व रेलवे से संतोष कुमार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अकेले सदस्य हैं। उन्हें यह पुरस्कार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की दक्षता को बनाए रखने, मॉक ड्रिल और अभ्यास आयोजित करने, तथा टीम भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।
उल्लेखनीय उपलब्धियां
* 62वें सिविल डिफेंस स्थापना वार्षिक समारोह में राष्ट्रीय पदक से सम्मानित।
* गार्डन रीच स्थित महाप्रबंधक कार्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी।
* 69वें रेलवे सप्ताह 2024 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार।
* PCSओ अवार्ड-2022, सीनियर SDGM अवार्ड-2018।
* चक्रधरपुर मंडल DRM अवार्ड (2002, 2005, 2007) और टाटानगर में सीनियर DEE अवार्ड (2010, 2017)।
योगदान
* ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और बाजारों में करीब 18,000 नागरिकों को आपदा बचाव प्रशिक्षण।
* इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर, टाटानगर में लगभग 10,000 लोको पायलटों को फायर सेफ्टी, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण।
* झारखंड सरकार के मतदाता जागरूकता अभियान और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी सक्रिय सहयोग।
प्रेरणा का स्रोतसंतोष कुमार की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है बल्कि दक्षिण पूर्व रेलवे और झारखंड के लिए गर्व का विषय है। उनका समर्पण रेलवे और सिविल डिफेंस कर्मियों के लिए प्रेरणा है।


