Home » JHARKHAND : लाइट कटने की वजह से रात में छत पर सोया था पूरा परिवार, नगदी समेत जेवर व स्कूटी चुरा ले गए चोर

JHARKHAND : लाइट कटने की वजह से रात में छत पर सोया था पूरा परिवार, नगदी समेत जेवर व स्कूटी चुरा ले गए चोर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: मानगो, उलीडीह थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर नया मुहल्ला निवासी शम्भू कुमार झा के घर गुरुवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस दौरान नगद राशि के साथ ही लाखों के जेवर समेत एक स्कूटी भी चोर चुरा ले गए। बताया जाता है की बीती रात इलाके में बिजली कटीहुई थी। अधिक गर्मी की वजह से शम्भू झा व उनका पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। इस दौरान घर के मुख्य द्वार को लांघ कर चोर घर मे प्रवेश कर गए जिसके बाद अलमीरा के ताले को तोड़ कर उसमें रखे 65 हजार नगद व करीब दो लाख के गहनो पर चोरोंने हाथ साफ कर दिया। इसके बाद रूम में रखे चाबी को लेकर बाहर खड़े इलेक्ट्रीक स्कूटी को भी चोर चुरा लेगए। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इसमें कोई आसपास का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है जिसे यह पता हो कि परिवार के लोग बिजली कटने पर छत पर सोते हैं। पुलिस की मानें तो जल्द ही वह चोरों को पकड़ लेगी। इसके लिए आसपास के ऐसे घरों में जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसे भी खंगाला जा रहा है।

Related Articles