Home » Jharkhand Third Major Train Accident : झारखंड में 6 माह के अंदर तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना, बढ़ते हादसों ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए कई सवाल

Jharkhand Third Major Train Accident : झारखंड में 6 माह के अंदर तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना, बढ़ते हादसों ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए कई सवाल

by Rakesh Pandey
Jharkhand Third Major Train Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jharkhand Third Major Train Accident  :  झारखंड में 6 माह के अंदर तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना हो गई है। चक्रधरपुर के पास बड़ाबाम्बो में मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबाम्बो स्टेशन के बीच हुआ। इस दुर्घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इससे पहले 18 जनवरी 2024 को गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 28 फ़रवरी 2024 को जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच भी ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
बड़ाबाम्बो में हुए ताजा हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है।

Jharkhand Third Major Train Accident : झारखंड में हाल के रेल हादसे

– 30 जुलाई 2024 : चक्रधरपुर के पास बड़ाबाम्बो में हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

– 18 जनवरी 2024 : चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।

– 28 फरवरी 2024 : जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यहां धूल के कारण दृश्यता कम होने के चलते कई लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए थे।

Jharkhand Third Major Train Accident : देश भर में हालिया रेल हादसे

– 2 जून 2023, बालासोर, ओडिशा: देश के इतिहास के सबसे भयावह रेल हादसों में से एक, ओडिशा के बालासोर में हुआ। यहां तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।

– 29 अक्टूबर 2023, आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के अलमांडा-कंथकपल्ली में दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हुए। हादसे का कारण एक ट्रेन का दूसरी ट्रेन को पीछे से टक्कर मारना बताया गया था।

– 11 अक्टूबर 2023 : बक्सर, बिहार : दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई और 60-70 लोग घायल हो गए थे।
– 17 फरवरी 2024, दिल्ली : दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। हादसे के कारण रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Jharkhand Third Major Train Accident : रेल हादसा : कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्री फंसे

हावड़ा-मुंबई मेल के बेपटरी होने से चक्रधरपुर डिवीजन में रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला गया
रेलवे ने जारी की रद्द शाॅर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची, यात्रियों को हो रही है परेशानी

जमशेदपुर : बड़ाबाम्बो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। इससे हजारों यात्री फंस गए हैं और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है।

Jharkhand Third Major Train Accident : रद्द की गईं ट्रेनें

हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस (22861)
खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर (08015/18019)
हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी (12021/12022)

Jharkhand Third Major Train Accident : शाॅर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें

बरौनी-टाटा (18114) राउरकेला में
एर्नाकुलम-टाटा (18190) चक्रधरपुर में
हावड़ा-चक्रधरपुर (18011) आदित्यपुर में

Jharkhand Third Major Train Accident : डायवर्ट की गईं ट्रेनें

हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (12262): खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से
हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130): सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से
हावड़ा-जमालपुर (18005): चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से
हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (12834): चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से
पुरी-यिनरक (18477): चंदनपुर-बिजुरा-गोमो मार्ग से
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शामली (18029): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से
आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से

Jharkhand Third Major Train Accident :14 साल बाद फिर ‘ज्ञानेश्वरी’ की भयावह याद

जमशेदपुर : एक बार फिर रेल पटरियों पर मौत का तांडव देखने को मिला है। मंगलवार तड़के बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे बेपटरी होकर एक मालगाड़ी से टकरा गए। इस ह्रदय विदारक हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह घटना भयावह रूप से 14 साल पहले हुए ‘ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस’ हादसे की याद दिलाती है, जब एक जघन्य षड्यंत्र ने 148 से अधिक लोगों की जिंदगी लील ली थी।
28 मई, 2010 की काली रात को, झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में झाड़ग्राम के पास, मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। कुछ ही देर बाद, एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने क्षतिग्रस्त डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे भयानक चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 148 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी और 180 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
घटना की जांच के दौरान पता चला कि रेलवे ट्रैक पर फिश प्लेट को जानबूझकर ढीला कर दिया गया था, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई थी। यह भी आशंका जताई गई कि माओवादियों ने घटनास्थल के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट किया था, जिससे पटरियों को नुकसान पहुंचा था।
सीबीआई ने इस जघन्य कृत्य की जांच अपने हाथ में ली और 11 संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी, पीड़ितों के परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है, और मुकदमा अभी भी अदालत में लंबित है।
मंगलवार का हादसा एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Jharkhand Third Major Train Accident : ताजा की बालासोर की खौफनाक यादें

जमशेदपुर : देश में एक बार फिर रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबू स्टेशन के पास एक और भयावह रेल दुर्घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया। हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए। इस दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है, कई यात्री घायल हैं और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है।
यह ह्रदय विदारक हादसा दो मई 2023 को ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे की याद दिलाता है, जहां कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के बीच हुई दुर्घटना में 290 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। बालासोर हादसे के घाव अभी तक हरे हैं और देश एक बार फिर इसी तरह की दुखद घटना से दो चार हो गया है।

Jharkhand Third Major Train Accident : कैसे हुआ था कोरोमंडल हादसा

कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो अचानक उसकी पटरी बदल दी गई और उसकी टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। इस टक्कर के चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरे हुए डिब्बों से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और यह भयावह हादसा हुआ।

Read Also-Jharkhand Train Accident : बेपटरी हुई मालगाड़ी से टकराया मुंबई मेल का इंजन, 2 यात्रियों की हुई मौत, दर्ज़नों घायल

Related Articles