Home » जमशेदपुर के सोनारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और मादक पदार्थ बरामद

जमशेदपुर के सोनारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और मादक पदार्थ बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी हाथ लगे हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन पर भी छापा मारा।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा बस्ती में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार, हथियार बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई लखविंदर सरदार नामक व्यक्ति के घर पर की गई, जहां से अवैध गतिविधियों के पुख्ता सबूत मिले।

तलाशी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी हाथ लगे हैं।इसके अलावा पुलिस ने एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन पर भी छापा मारा। यह गोडाउन राजेश सिंह नामक व्यक्ति के नियंत्रण में था, जो खुद को डिजिटल मीडिया हाउस का मालिक बताता है। गोडाउन के पिछले हिस्से में बने एक बड़े कमरे से पुलिस ने भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलें और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण जब्त किए। फिलहाल गोडाउन को सील कर दिया गया है और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में समीर सरदार गिरोह और रितेश पांडे के पांडे गिरोह के बीच जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। ऐसे में इस छापेमारी को उस विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment