Home » Chaibasa News : हेमंत सरकार में सड़क निर्माण को मिली रफ्तार, टोंटो प्रखंड में लोकेसाई-रेंगड़ाहातु सड़क का भूमि पूजन संपन्न

Chaibasa News : हेमंत सरकार में सड़क निर्माण को मिली रफ्तार, टोंटो प्रखंड में लोकेसाई-रेंगड़ाहातु सड़क का भूमि पूजन संपन्न

वन विभाग की मंजूरी देरी का मुख्य कारण : मंत्री दीपक बिरुवा

by Rajeshwar Pandey
Bhoomi Poojan ceremony for Lokesai-Rengadahatu Road construction in Tonto Block, Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News: टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी टोटा मैदान चौक में सोमवार को लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक बनने वाली 25 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में सड़क और पुलिया निर्माण में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है।

मंत्री ने कहा कि यह सड़क वर्षों से कोल्हान के आंदोलनकारी नेता स्वर्गीय केसी हेंब्रम की मांग रही है, जिसे आज पूरा किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और आवागमन सरल होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में कई सड़क निर्माण योजनाएं केंद्र सरकार के वन विभाग से Forest Clearance (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलने के कारण लंबित हैं, जिससे विकास में बाधा आ रही है। इसके बावजूद राज्य सरकार लगातार काम कर रही है और बिना फॉरेस्ट एरिया में भी सड़कें बनाई जा रही हैं।

दीपक बिरुवा ने भरोसा दिलाया कि टोंटो प्रखंड के जंगल और पहाड़ी इलाकों को जोड़ने के लिए और भी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सरकार इसके लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

इस दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और संवेदक को इस बाबत सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में टोंटो बीडीओ ललित कुमार भगत, सीडीपीओ राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, प्रवक्ता बुधराम लागुरी, टोंटो प्रखंड समिति सचिव राज नारायण तुबिद, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, सदस्य मुन्ना सुंडी, अध्यक्ष मंगल तुबिद, तथा कई पंचायत प्रतिनिधि एवं सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन झामुमो छात्र मोर्चा के नेता मंजीत हांसदा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किया।

Read Also: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से, सत्र की अवधि को लेकर सियासत तेज

Related Articles

Leave a Comment