चक्रधरपुर : झारखंड और ओडिशा के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। चक्रधरपुर रेल मंडल ने राउरकेला और कांसबहाल के बीच रेलवे ट्रैक पर टीआरटी (Track Renewal Train) मशीन से मरम्मत कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। यह कार्य 11 अक्टूबर से शुरू होगा और 16 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है। इस अवधि में, यानी तीन महीने तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस ब्लॉक के चलते हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग और झारसुगुड़ा-संबलपुर रेल खंड से होकर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव और कुछ की समय-सारिणी परिवर्तित रहेगी।
कब और कहां होगा मेगा ब्लॉक (TRT Mega Block Schedule 2025)
रेलवे के अनुसार, डाउन लाइन (कांसबहाल से राउरकेला) पर प्रत्येक शनिवार को साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक रहेगा:
तिथियां : 11, 18, 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर, 6 और 13 दिसंबर
वहीं, अप लाइन (राउरकेला से कांसबहाल) पर प्रत्येक मंगलवार को साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक रहेगा:
तिथियां : 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर, 2, 9 और 16 दिसंबर
इन ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द (Train Cancellations 2025)
टीआरटी कार्य के चलते निम्नलिखित ट्रेनें विभिन्न तिथियों में पूरी तरह रद्द रहेंगी:
- टाटा–इतवारी–टाटा एक्सप्रेस
- हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस
- राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू
- आरा–दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
- दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
- राउरकेला–पुरी–राउरकेला एक्सप्रेस
- राउरकेला–जगदलपुर–राउरकेला एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेशन : इस्पात एक्सप्रेस (Ispat Express Short Termination)
हावड़ा–कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस : केवल राउरकेला तक चलेगी
टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : केवल झारसुगुड़ा तक चलेगी
इन दोनों ट्रेनों की बीच की सेवा रद्द रहेगी : राउरकेला–कांटाबाजी और झारसुगुड़ा–हावड़ा खंड
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें (Diversion of Routes)
ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस : परिवर्तित मार्ग से – ईब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर यार्ड, कटक होकर चलेगी
आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : कांड्रा, सीनी के रास्ते बिना टाटानगर को चलेगी
री-शेड्यूल ट्रेनों की जानकारी (Rescheduled Trains List)
टीआरटी कार्य के दौरान कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी:
वास्को डी गामा–जसीडीह एक्सप्रेस : 1 घंटे की देरी
जम्मू तवी–संबलपुर एक्सप्रेस : प्रत्येक मेगा ब्लॉक तिथि को 5.5 घंटे देरी से रवाना
Read Also- Giridih Train Accident : गिरिडीह में मालगाड़ी पटरी से उतरी, परिचालन ठप होने से यात्रियों को परेशानी