Home » Jharkhand Update: डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया संयुक्त जांच अभियान, 18 वाहनों पर लगाया गया इतना फाइन

Jharkhand Update: डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया संयुक्त जांच अभियान, 18 वाहनों पर लगाया गया इतना फाइन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • स्कूल वैन और बसों की भी अधिकारियों ने की चेकिंग

रांची: उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को डीटीओ अखिलेश कुमार और ट्रैफिक डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान डोरण्डा और धुर्वा क्षेत्र में लगभग 134 वाहनों के कागजात, टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राईविंग लाइसेंस, ओवरलोडेड तथा सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों के बैठाने आदि की जांच की गई। कागजात पूरे नहीं रहने के कारण कुल 18 वाहनों पर 1,59,401 रुपये का फाइन लगाया गया।

क्षमता से अधिक बैठे थे बच्चे


जांच के क्रम में कई स्कूल वैन और स्कूल बसों की भी जांच की गई। जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। यह देखते ही अधिकारियों ने चालक को जमकर फटकार लगाई। वहीं उनपर फाइन लगाया गया। उन्होंने निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर भी चालकों को फटकारा। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत फाइन लगाया गया। वहीं एक स्कूल वैन को जब्त कर ट्रैफिक थाना जगरनाथपुर में रखा गया।

बच्चों को असुविधा न हो इसे देखते हुए वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने की चेतावनी देकर वाहनों को मुक्त किया गया। इसके अलावा ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ ने संयुक्त रूप से संत थॉमस स्कूल धुर्वा सहित कई अन्य स्कूल के वैन चालकों को स्कूली वैन चलाने के मानकों की जानकारी दी। साथ ही उसी अनुरूप वाहनों को चलाने का निर्देश दिया गया।

Related Articles