Jamshedpur News: एमजीएम अस्पताल को साकची स्थित पुराने भवन से स्थानांतरित कर डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बदलाव के कारण साकची और आसपास की करीब 10 बस्तियों में रहने वाले लोगों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।देवनगर कुष्ठ आश्रम के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि साकची के पुराने एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी सेवा दोबारा शुरू की जाए और एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।
ताकि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार साकची में ही हो सके, और फिर मरीज को आवश्यकता पड़ने पर डिमना स्थित नए अस्पताल भेजा जा सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि डिमना रोड पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, डिमना रोड पर पुलिस चेकिंग सख्त होने के कारण मोटरसाइकिल से मरीज को ले जाना भी कठिन है।देवनगर कुष्ठ आश्रम के मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग गरीब तबके से हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
लेकिन अस्पताल के दूर होने के कारण किसी घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
Read also – Jamshedpur Auto Theft : मानगो में आटो चोरी करते हुए दो चोर रंगे हाथ पकड़े गए, ढेरों चोरियां कबूलीं