Jamshedpur News : उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 में शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी में एक महिला का शव मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शनिवार को शव की शिनाख्त गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल बस्ती निवासी 16 वर्षीय मीनाक्षी कुमारी पांडे के रूप में हुई।
मीनाक्षी, टाटा स्टील में ठेकेदार के अधीन कार्यरत संतोष कुमार पांडे की पुत्री है। वह काशीडीह हाई स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी।जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी 7 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद उसके पिता ने गोलमुरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी और उसकी तलाश कर रही थी।इसी बीच, शनिवार को मीनाक्षी के परिजनों को सूचित किया गया कि स्वर्णरेखा नदी में मिला शव उनकी बेटी का है। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में भी शोक और आक्रोश का माहौल है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।