

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार में आ रहे एक टाटा 407 मालवाहक वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक सब्जी विक्रेता को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे के बाद भी चालक नहीं रुका और आगे जाकर एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता को खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज गति में था कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सीधे सब्जी विक्रेता को रौंद डाला।

हादसे में विक्रेता का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टाटा 407 वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस अब ट्रक के पंजीकरण नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान में जुट गई है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तेज रफ्तार भारी वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस ओवरब्रिज पर अक्सर भारी वाहन बेकाबू गति से गुजरते हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त ट्रैफिक नियंत्रण, निगरानी और ऐसे लापरवाह चालकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
