Home » Kolhan University: जेकेएस काॅलेज के छात्राें का सेंटर 28 किलाेमीटर दूर एक्सआईटीई गम्हरिया में दिया, छात्राें ने केंद्र बदलने की मांग की

Kolhan University: जेकेएस काॅलेज के छात्राें का सेंटर 28 किलाेमीटर दूर एक्सआईटीई गम्हरिया में दिया, छात्राें ने केंद्र बदलने की मांग की

by The Photon News Desk
JKS College Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/JKS College Jamshedpur: आजसू छात्र संघ के नेतृत्व सैकड़ो छात्रों के साथ जेएकएस कॉलेज मानगो के प्राचार्य का साेमवार काे घेराव किया।
ये छात्र काॅलेज 28किलाेमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनाए जाने से नाराज थे। उनका कहना था कि यूजी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होनी है और इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर दिया गया है।

इसी क्रम में जेकेएस कॉलेज जो की पूर्वी सिंहभूम जिला में पड़ता है उसका परीक्षा केंद्र मानगाे से 28 किलोमीटर दूर सरायकेला खरसावां जिले में स्थित एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में दे दिया गया है। इस परीक्षा की पहली पाली 9 बजे से शुरू हाेनी है और इसके लिए केंद्र पर रिपाेर्टिंग टाईम सुबह 8.30 बजे है।

छात्राें की मानें ताे मानगाे से गम्हरिया के लिए काेई डायरेक्ट यातायात का साधन नहीं है ऐसे में उन्हें आने जाने में समस्या हाेगा। ज्ञापन साैंपने वालाें में कामेश्वर प्रसाद, हेमंत पाठक आदि छात्र शामिल थे।

JKS College Jamshedpur : दूसरे काॅलेज के विद्यार्थियाें का सेंटर 5 से 7 किलाेमीटर के दायरे में:

छात्राें की मानें ताे विवि ने काेआपरेटिव काॅलेज, एलबीएसएम काॅलेज व एबीएम काॅलेज के साथ ग्रेजुएट काॅलेज काे केंद्र बनाया है जाे शहर में हैं लेकिन उनका केंद्र यहां न देकर दूसरे जिले में दिया गया है। जाे सही नहीं है। उनकी मानें ताे दूसरे सभी महाविद्यालयाें के बच्चाें का परीक्षा केंद्र 5 से 7 किलाेमीटर के दायरे में है। लेकिन जेकेएस काॅलेज के छात्राें का केंद्र 28 किलाेमीटर दूर दिया गया है।

छात्राें ने कहा केंद्र बदले विभाग, नहीं ताे हाेगा आंदाेलन:

छात्राें ने कहा कि काेल्हान विवि का परीक्षा नियंत्रक विभाग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उसका छात्राें से कोई सरोकार नहीं है। कभी परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र देता है ताे कभी प्रश्नपत्र ही कम पड़ जाते हैं और अब परीक्षा केंद्राें का निर्धारण मनमाने ढंग से किया गया है। जिससे परीक्षार्थी परेशान हैं। छात्राें ने कहा कि विवि का परीक्षा नियंत्रक कार्यालय जल्द से जल्द जेकेएस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करे नही तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

READ ALSO : हेट स्पीच पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रिंटिंग प्रेस पर रहेगी जिम्मेदारी

Related Articles