Home » West Singhbhum News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झामुमो नेता रामलाल मुंडा की भूख हड़ताल शुरू

West Singhbhum News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झामुमो नेता रामलाल मुंडा की भूख हड़ताल शुरू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : जिले में शिक्षा को लेकर अभिभावकों की नाराजगी अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी रामलाल मुंडा ने सोमवार से बीईईओ कार्यालय, चक्रधरपुर के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रामलाल मुंडा का कहना है कि जिले के निजी स्कूल शासन की गाइडलाइन को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा री-एडमिशन पर रोक लगाने के बावजूद, स्कूल प्रबंधन द्वारा कंप्यूटर फीस, डिजिटल क्लास, जनरेटर, इलेक्ट्रिक और वार्षिक शुल्क जैसे नामों पर भारी भरकम रकम ली जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये सभी शुल्क ट्यूशन फीस के नाम पर दिखाए जाते हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। साथ ही, स्कूलों में किताबें और ड्रेस की बिक्री को भी बाहरी एजेंसियों को ठेके पर दे दिया गया है, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।रामलाल मुंडा ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि जब तक इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था पर रोक नहीं लगाई जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Read also – Jamshedpur Ramnavmi : बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 9 सुपर जोन बना कर तैनात किए गए 251 मजिस्ट्रेट

Related Articles