Home » Jamshedpur Politics: पोटका‌ में झामुमो चलाएगी जनसंपर्क शिविर अभियान, होगा जनसंवाद

Jamshedpur Politics: पोटका‌ में झामुमो चलाएगी जनसंपर्क शिविर अभियान, होगा जनसंवाद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: पोटका प्रखंड के तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि पोटका के विधायक संजीव सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में प्रखंड के 34 पंचायत कमेटी के प्रतिनिधियों के अलावा झामुमो के केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक की शुरुआत विगत बैठक की समीक्षा से हुई, इसके बाद संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि सभी पंचायतों से दो-दो विकास योजनाओं के प्रस्ताव जुटाए गए हैं। साथ ही खराब जलमीनारों की मरम्मत, धुमकुड़िया भवन निर्माण और जाहेरथान की घेराबंदी जैसी बुनियादी जरूरतों की सूची भी तैयार की गई है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब झामुमो प्रखंड कमेटी के अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जनसुनवाई शिविर लगाएंगे, जहां आम जनता अपनी समस्याएं रख सकेगी और समाधान की प्रक्रिया तेज होगी।

विधायक संजीव सरदार ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

विधायक संजीव सरदार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने झामुमो को एक बार फिर सत्ता सौंपकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। पोटका की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें विधायक चुना है, उस भरोसे को कायम रखने के लिए क्षेत्र में व्यापक विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अब झामुमो सरकार उन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रही है। विधायक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ‘सरकार और जनता के बीच सेतु’ बनने की सलाह दी।

बैठक में शामिल प्रमुख नेता

बैठक में प्रमुख रूप से सुनील महतो, शंकर चंद्र हेम्ब्रम, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, जिकरुल होदा, विधासागर दास, कालिपदो सरदार, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, दुखु मार्डी, बिरेन पात्र, चंका सरदार, चक्रधर महतो और मो. जमाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read also – Jamshedpur Crime : हाता पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना जल्ला फिरोज गिरफ्तार

Related Articles