Home » JHARKHAND NEWS: जेपीएससी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानें किस मामले को शीघ्र निपटाने का दिया निर्देश

JHARKHAND NEWS: जेपीएससी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानें किस मामले को शीघ्र निपटाने का दिया निर्देश

राज्य के विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

by Vivek Sharma
RANCHI: राज्यपाल ने जेपीएससी अध्यक्ष को विश्वविद्यालय शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति मामलों का शीघ्र निष्पादन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने शुक्रवार को लोक भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनके बीच चर्चा हुई। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने जेपीएससी अध्यक्ष को निर्देश दिया कि शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़े लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें। राज्यपाल ने ये भी कहा कि प्रोन्नति प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से न केवल शिक्षकों का मनोबल प्रभावित होता है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों के कार्य और गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए समय से प्रोन्नति जरूरी है और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। जेपीएससी अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने राज्यपाल के निर्देशों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही आश्वस्त किया कि आयोग लंबित प्रोन्नति मामलों के निपटारे के लिए जरूरी कदम उठाएगा तथा प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे मोरहाबादी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन

Related Articles

Leave a Comment