Home » JSSC CGL Exam Cancelled : 4 फरवरी काे हाेने वाली परीक्षा स्थगित, 28 जनवरी काे आयाेजित एग्जाम रद्द

JSSC CGL Exam Cancelled : 4 फरवरी काे हाेने वाली परीक्षा स्थगित, 28 जनवरी काे आयाेजित एग्जाम रद्द

by The Photon News Desk
JSSC Paper Leak
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड लाेकसेवा आयाेग ने 4 फरवरी को होने वाली JSSC CGL परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही 28 जनवरी को आयाेजित हुई परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की पुन: आयोजन की तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी। इसको लेकर आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है।

मालूम हाे कि 28 फरवरी काे आयाेजित हुए परीक्षा का तीसरा पेपर लीक हाे गया था उसी दिन इस पेपर की परीक्षा काे रद्द कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही यह सूचना सामने आयी इस पूरे परीक्षा काे रद्द किए (JSSC CGL)जाने की मांग उठने लगी थी। इसके बाद ही आयाेग ने पूरे परीक्षा काे रद्द कर दिया। वहीं पेप लीक किए जाने के मामले में झारखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में काेई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

JSSC CGL : रांची में छात्राें ने किया प्रदर्शन हुई लाठचार्ज

बता दें कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार काे छात्राें ने जेएसएससी (JSSC CGL) कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी कार्यालय का गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस-प्रशासन ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र सुनने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद छात्रों को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया। इस दाैरान कई छात्राें काे चोट आयी है।

जेएसएससी कार्यलय में घुसे उग्र छात्र, अध्यक्ष की गाड़ी का कांच ताेड़ा

लाठी चार्च हाेने के बाद छात्र उग्र हो गये और गेट खोलकर कार्यालय के अंदर घुस गये। इसी बीच जेएसएससी के अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी कार्यालय के अंदर घुसी। उनकी गाड़ी को देखकर छात्र उग्र हो गये और गाड़ी को रोक दिया है। छात्रों ने काफी धक्का-मुक्की भी की और उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह से छात्राें काे नियंत्रित किया। कहा जा रहा है कि इस विराेध प्रदर्शन काे देखते हुए ही परीक्षा काे रद्द किया गया है।

READ ALSO : JAC EXAM : 9वीं व 11वीं की परीक्षा ओएमआर पर, एग्जाम शिड्यूल जारी‎

Related Articles