Home » Jugsalai-Police-Station-Incident : थाने से फिल्मी अंदाज में भागा आरोपी, पुलिस के उड़े होश, फिर क्या हुआ-पढ़ें

Jugsalai-Police-Station-Incident : थाने से फिल्मी अंदाज में भागा आरोपी, पुलिस के उड़े होश, फिर क्या हुआ-पढ़ें

by Anand Mishra
Jugsalai-Police-Station-Incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित जुगसलाई थाना परिसर एक फिल्मी घटनाक्रम का गवाह बना, जब एक गिरफ्तार वारंटी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गया। आरोपी को कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट के आधार पर थाने लाया गया, तभी उसने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी के पिछले दरवाजे से छलांग लगा दी और भाग निकला।

भागते ही हरकत में आई पुलिस

घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी हैरान-परेशान हो उठे, लेकिन थाने में तैनात ASI और एक जवान ने बिना देर किए राहगीरों की बाइक ली और आरोपी के पीछे दौड़ पड़े। वारंटी थाने के पीछे स्थित बलदेव बस्ती की ओर भागा और एक घर में जाकर छिप गया। पुलिस ने इलाके को घेर कर कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया और दोबारा थाने ले आई।

लापरवाही का मामला, आंतरिक जांच शुरू

इस घटना ने जहां पुलिस की तत्परता और सतर्कता को उजागर किया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक भी सामने आई। बताया जा रहा है कि आरोपी को गाड़ी के पिछले हिस्से में अकेले और बिना हथकड़ी के बैठाया गया था, जिससे उसे भागने का मौका मिल गया। अब पुलिस ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सुरक्षा मानकों में कहां चूक हुई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles