Home » कल्पना सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बढ़ी लोकसभा चुनाव की गहमागहमी

कल्पना सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बढ़ी लोकसभा चुनाव की गहमागहमी

by The Photon News Desk
Kalpana Soren Nomination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Kalpana Soren Nomination : लोकसभा चुनाव के साथ राज्य के गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है। इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं। कल्पना सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह स्थित उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Kalpana Soren Nomination

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुज व राज्य के परिवहन मंत्री बसंत सोरेन और उनके साथ पूर्व सीएम के सलाहकार अभिषेक प्रसाद आए।

Kalpana Soren Nomination: धनबाद में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा

धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की ओर से उनके समर्थक महाराजगंज निवासी मनीष साव और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की ओर से पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने नामांकन पत्र लिया।

दिन 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले कांग्रेस प्रतिनिधि और फिर भाजपा प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने पहुंचे। 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Kalpana Soren Nomination

जमशेदपुर में शुरू हो गया नामांकन

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 25 मई को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। सबसे पहले राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने नामांकन पत्र जमा किया। भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। यहां झामुमो से बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाया गया है। देखना है कि जमशेदपुर से कितने उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हैं। यहां 6 मई तक नामांकन लिए जाएंगे, जबकि 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 9 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।

READ ALSO : केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी उनकी पत्नी सुनीता, तिहाड़ जेल प्रशासन ने अनुमति रद्द की

Related Articles