Home » Kangana Ranaut on Indira Gandhi : कंगना रनौत ने पूर्व PM स्व. इंदिरा गांधी के बारे में यह क्या कह दिया…

Kangana Ranaut on Indira Gandhi : कंगना रनौत ने पूर्व PM स्व. इंदिरा गांधी के बारे में यह क्या कह दिया…

by Anand Mishra
Kangana Ranaut on Indira Gandhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : फिल्म “इमरजेंसी” में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही कंगना रनौत ने एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। कंगना ने बताया कि उन्हें पहले इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगी थीं, लेकिन जब उन्होंने इस पर गहन अध्ययन किया, तो उनका नजरिया बदल गया। अब उनका मानना है कि इंदिरा गांधी कमजोर थीं और उन्हें खुद पर यकीन नहीं था।

कंगना ने कहा – “वह बहुत कमजोर व्यक्ति थीं”

कंगना रनौत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, “मैंने पहले इंदिरा गांधी को बहुत मजबूत माना था, लेकिन जब मैंने उनके जीवन और उनके निर्णयों का अध्ययन किया, तो मुझे समझ में आया कि वह इसके विपरीत थीं। अब मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण आप चाहते हैं।” कंगना ने इंदिरा गांधी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में चित्रित किया जो निरंतर खुद को सही ठहराने की कोशिश करती थीं और उनके आसपास बैसाखियां थीं।

फिल्म “इमरजेंसी” के बारे में कंगना का बयान

कंगना ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण में कोई बदलाव नहीं किया है। वह कहती हैं, “मैंने इंदिरा गांधी के बारे में जो भी अध्ययन किया था, उसी के आधार पर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में उनकी कमजोरी और उनके आसपास की परिस्थितियां पूरी तरह से सत्य के आधार पर दिखाई गई हैं।”

प्रियंका गांधी से मुलाकात

कंगना ने यह भी खुलासा किया कि वह संसद में प्रियंका गांधी वाद्रा से मिलीं और फिल्म पर संक्षिप्त चर्चा की। कंगना ने बताया, “प्रियंका जी ने मेरी फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए मेरी तारीफ की और मुझे कहा कि वह इमरजेंसी जरूर देखेंगी।”

“इमरजेंसी” फिल्म की रिलीज

“इमरजेंसी” फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है, जो 1975 के आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म पहले सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई।

Read Also- Baby John Box Office Failure : राजपाल यादव ने ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने पर क्या कहा, जानिए पूरी बात

Related Articles