पटना : युवा कांग्रेस और छात्र कांग्रेस द्वारा शुरू की गई ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा आज अपने 27वें और अंतिम दिन पटना में समाप्त हो रही है। इस पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं। पदयात्रा की शुरुआत आज सुबह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से हुई, जो राजपुर पुल, बोरिंग रोड और इनकम टैक्स चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रही है।
5000 कार्यकर्ताओं के साथ होगा सीएम हाउस का घेराव
प्रदेश भर से आए लगभग 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यह पदयात्रा बिहार में बेरोजगारी, युवाओं के पलायन और रोजगार के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन मानी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर बिहार में रोजगार की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे।
सचिन पायलट की मौजूदगी, 11 बजे प्रेसवार्ता
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट इस पदयात्रा के समापन पर पटना पहुंचे हैं। वह आज सुबह 11 बजे मौर्या होटल में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और कन्हैया कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
पटना में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा को देखते हुए पटना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सदाकत आश्रम, राजपुर पुल, बोरिंग रोड और इनकम टैक्स चौराहा सहित कई संवेदनशील इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री आवास को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है, ताकि ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं की आवाजाही को रोका जा सके।
गांधी के सत्याग्रह स्थल से शुरू हुई थी पदयात्रा
16 मार्च को पश्चिम चंपारण स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई इस पदयात्रा ने 27 दिनों में बिहार के अनेक जिलों को कवर किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने युवाओं के पलायन और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाया। विशेष बात यह रही कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस पदयात्रा में शामिल हुए और बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पैदल मार्च किया।
कांग्रेस का फोकस युवा और रोजगार
कांग्रेस की इस पहल को आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। पार्टी की योजना बिहार में युवाओं को एकजुट कर बेरोजगारी और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरने की है। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की विफलताओं को उजागर किया।
Read Also- Palamu Murder : पलामू में नशे में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या