RANCHI (JHARKHAND): कांके प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को विधायक सुरेश बैठा ने सभी पंचायतों के मुखिया और प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानों और ग्रामीणों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर रिपोर्ट जिला को भेजने का निर्देश दिया। विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिन ग्रामीणों और किसानों को बारिश के कारण नुकसान हुआ है, उसका आवेदन और फोटो लेकर तत्काल प्रखंड कार्यालय में जमा कराएं ताकि उन्हें राहत पहुंचाई जा सके। वहीं राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई भी की गई।
कर्मचारी की मिल रही थी शिकायत
विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि बारिश से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को समय पर राहत मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट जिला को भेजें। इस दौरान विधायक को राजस्व कर्मचारी दुर्गेश मुंडा के कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बैठक में विधायक ने राजस्व कर्मचारी दुर्गेश मुंडा से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी अंचल अधिकारी विजय कुमार को आदेश दिया। दुर्गेश मुंडा को सभी हल्का प्रभार से मुक्त कर दिया जाए और उनके स्थान पर राजस्व कर्मचारी विजय उरांव को हल्का का प्रभार सौंपा जाए।
विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि प्रखंड व अंचल के सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें, अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप प्रमुख अजय बैठा, बीडीओ सह प्रभारी सीओ विजय कुमार, सीआई चितरंजन टूटू, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन मुंडा, पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी, लालचंद सोनी, संजर खान, गौरी शंकर महतो, रेशमा बेगम समेत सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची रेल मंडल में विकास कार्य के कारण 6 ट्रेनें 2 महीने के लिए रद्द, 2 ट्रेन डायवर्ट