Home » Karim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में मना हरित क्रांति दिवस, पोस्टर मेकिंग में अनीता सोरेन विजेता

Karim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में मना हरित क्रांति दिवस, पोस्टर मेकिंग में अनीता सोरेन विजेता

हरित क्रांति ने देश को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाया : डॉ. मोहम्मद रेयाज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने गुरुवार को हरित क्रांति दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्रों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने बनाए पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

प्रतियोगिता में अनीता सोरेन रहीं प्रथम

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. खुर्शीद अनवर खान और भूगोल विभाग की प्राध्यापिका फरजाना अंजुम शामिल थीं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अनीता सोरेन ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि टिका रामदेव द्वितीय और युसरा यासमीन तृतीय रहीं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

हरित क्रांति के महत्व पर डाला गया प्रकाश

प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने इस आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी और भारत में हरित क्रांति के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति ने देश के खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा दिया, जिससे हम खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हो गए। इससे किसानों की आय में भी वृद्धि हुई और कृषि का आधुनिकीकरण हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में, जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला चक्रवर्ती ने हरित क्रांति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन हैं और उनके जन्मदिन, 7 अगस्त, को ही यह दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में डॉ. शशि प्रभा, डॉ. एचके शाह, डॉ. पीसी बनर्जी, डॉ. असगर खान और प्रो. मोहम्मद ईसा समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस सफल आयोजन में खुर्शीद आलम और अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read : Kolhan GE paper exam : जीई पेपर-2 के प्राप्तांक को लेकर पूर्व छात्रों में उलझन, विश्वविद्यालय ने दिया यह जवाब-पढ़ें

Related Articles

Leave a Comment