Home » Karim City College में मना ‘भारतीय दर्शन दिवस’, छात्रों ने बताई प्रासंगिकता

Karim City College में मना ‘भारतीय दर्शन दिवस’, छात्रों ने बताई प्रासंगिकता

कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग में हुआ आयोजन, 20 विद्यार्थियों ने लिखा निबंध

by Reeta Rai Sagar
Students participate in Indian Philosophy Day celebration at Karim City College.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज (Karim City College) के दर्शनशास्त्र विभाग ने शनिवार को ‘भारतीय दर्शन दिवस’ के अवसर पर एक विशेष निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय था “वर्तमान युग में भारतीय दर्शन की प्रासंगिकता”, जिस पर छात्रों ने अपने विचारों को विस्तार से प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 20 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और भारतीय दर्शन के महत्व पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में तार्किक और विचारशील लेखन क्षमता को प्रोत्साहित करना था।

विद्यार्थियों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

प्रतियोगिता की शुरुआत में इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ. कौसर तस्नीम ने छात्रों को लेखन के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भारतीय दर्शन दिवस के मुख्य समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

दर्शनशास्त्र का महत्व समझाना है मुख्य उद्देश्य : डॉ. मुजाहिदुल हक

कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ. मो. मुजाहिदुल हक ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय दर्शन की गहराई और उसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता से अवगत कराना है। उन्होंने कहा, “दर्शनशास्त्र केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन को देखने का एक विस्तृत दृष्टिकोण है। यह हमें पूर्वाग्रहों से हटकर तर्क और विवेक के आधार पर सोचने की शिक्षा देता है।”

छात्रों ने दिखाया उत्साह, बढ़ी तार्किक सोच

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने विषय की गहराई में जाकर अपने विचारों को कलमबद्ध किया। निबंधों के माध्यम से उन्होंने भारतीय दर्शन के सामाजिक, नैतिक और आधुनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन ने छात्रों में तार्किक विश्लेषण क्षमता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा दिया। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की योजना बनाने की बात कही।

यदि आप भी शिक्षा से जुड़ी खबरों को पढ़ना प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9334427311 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: Jamshedpur News : LBSM College में इंटर सेकेंड इयर के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन सेशन आयोजित, प्राचार्य ने दी शिक्षा, अनुशासन व संवाद की प्रेरणा

Related Articles

Leave a Comment