Home » Karim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज को NAAC का B++ ग्रेड

Karim City College Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज को NAAC का B++ ग्रेड

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज को इस बार नैक (NAAC) की ओर से B++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस पर कॉलेज प्रबधन ने खुशी जाहिर करते हुए निकट भविष्य में और भी बेहतर करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। इससे पूर्व नैक (National Assessment and Accreditation Council) निरीक्षण में B+ ग्रेड मिला है। वहीं इस बार कॉलेज की ग्रेडिंग में बेहतरी आई है।

इस बार नैक निरीक्षण में कॉलेज को 2.76 प्वाइंट मिले हैं। इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन को कुछ सुझाव भी दिये गये हैं। कॉलेज को नैक का B++ ग्रेड मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने प्रसन्नता जताई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कॉलज को उन्नत बनाने के लिए भी प्रबंधन लगातार कार्य कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्लेसमेंट समेत आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हों। इसके अलावा और भी संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर कॉलेज प्रबंधन सतत प्रयासरत है।

बता दें कि पिछले जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नैक की टीम कॉलेज के निरीक्षण के लिए आई थी। तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों, कक्षाओं आदि का निरीक्षण करने समेत एलुमिनाई, पैरेंट्स व स्टूडेंट्स का भी फीडबैक लिया था। इसके साथ ही टीम ने नैक के सभी मानकों को को ध्यान में रखते हुए कॉलेज का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर नैक की ओर से कॉलेज को यह ग्रेड प्रदान किया गया है।

Related Articles