बेंगलुरु : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada Film Industry) की मशहूर अभिनेत्री (Actress) हर्षवर्धिनी रान्या (Actress Harshvardhini Ranya), जिन्हें रान्या राव (Ranya Rao) के नाम से जाना जाता है, ने सोना तस्करी मामले (Gold Smuggling Case) में खुद को निर्दोष (Innocent) बताया है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने उनसे मारपीट की और जबरन उनसे हस्ताक्षर कराए। रान्या ने इस बारे में छह मार्च को बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General of DRI) को एक पत्र (Letter) भी भेजा है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों (Allegations) को गलत (Wrong) बताया है।
रान्या का दावा है कि दुबई से लौटने के बाद उन्हें 14 किलोग्राम से अधिक सोना ले जाने का गलत आरोप लगाया गया। अभिनेत्री ने पत्र में लिखा, “डीआरआई अधिकारियों ने मुझे अपनी स्थिति बताने का मौका नहीं दिया। वे बार-बार मुझसे थप्पड़ मारते रहे और फिर मुझसे पहले से भरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला।”
मारपीट और जबरन हस्ताक्षर का आरोप
रान्या राव ने दावा किया कि हिरासत में लिए जाने से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उन्हें 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद वह डीआरआई द्वारा तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इंकार करती रहीं। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें 50 से 60 भरे हुए और 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। रान्या ने आरोप लगाया, “एक अधिकारी ने मुझसे कहा कि अगर मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगी, तो वे मेरे पिता का नाम और पहचान उजागर करेंगे, जबकि हम जानते हैं कि वह इसमें शामिल नहीं हैं।”
रान्या राव कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
सोने की तस्करी का मामला
डीआरआई ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की थीं। इसके बाद रान्या के आवास की तलाशी ली गई, जहां से अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। इस मामले में डीआरआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी जांच कर रहे हैं।