NEW DELHI: सेंट्रल दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल और करोल बाग थाने की संयुक्त टीम ने एक कार एक्सेसरीज दुकान से 8 लाख रुपये की चोरी करने वाले कर्मचारी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी, गौरव सोनी ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर अपने कार्यस्थल से चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से 5.5 लाख रुपये नकद, एक 1.5 लाख का आई-फोन और एक मोटोरोला फोल्ड मोबाइल बरामद किया है।
21 जुलाई को मामला हुआ था दर्ज
21 जुलाई को करोल बाग थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने डुप्लीकेट चाबी से उनकी दुकान में घुसकर 8 लाख रुपये चुरा लिए है। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच की। जिसमें चोरी करने वाले की पहचान दुकान के ही कर्मचारी गौरव के रूप में हुई। इसके बाद टीम ने गोरखपुर और कानपुर में छापेमारी की पर वह नहीं मिला।
टेक्निकल सर्विलांस और सूचना से मिली जानकारी के आधार पर यशोदा नगर, कानपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने 1 लाख रुपये कपड़े, एक्सेसरीज और ऐशो आराम पर खर्च कर दिए है। उसके घर से 5.5 लाख रुपये और चोरी के रुपयों से खरीदे गए सामान बरामद हुए।
READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक, SIR के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी