टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। यह शो सिर्फ ज्ञान के लिए ही नहीं बल्कि कई बार कुछ बेहतरीन किस्से भी अपने कंटेस्टेंट्स के साथ लाता है। पिछले दिनों शो के 16 वें सीजन में झारखंड के एक शख्स की एंट्री हुई, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में पहली बार नियम बदल दिए। आइये जानें पूरा मामला।
दरअसल 17 सितंबर को एयर केबीसी के एपिसोड में हॉटसीट पर बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी नजर आए। सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल सिंह चौधरी को स्टैमरिंग (हकलाहट) की दिक्कत है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शो में समय की सुई को ध्यान में रखते हुए अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार परिचय दिया। हॉटसीट पर बैठने के बाद त्रिशूल ने बोलने में होने वाली अपनी परेशानी बताई और यह भी बताया कि खुद पर फुल-कॉन्फिडेंस के बाद भी उन्हें गेम में कुछ पार्ट्स को लेकर डर था क्योंकि उसकी समय सीमा निश्चित होती है।
बिग बी ने कंटेस्टेंट के लिए ये किया
त्रिशूल की इस परेशानी को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने पहले तो त्रिशूल को गले से लगाया और फिर उनके लिए गेम के कुछ नियम बदले। यह बिग बी का बड़प्पन ही है कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट के लिए केबीसी के अपने इतिहास में नया नियम लागू कर दिया। उनकी यह दिलदारी करोड़ों लोगों का दिल छू गई। बाद में ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाइफलाइन में अमिताभ ने कंटेस्टेंट कि फिर से मदद की। मेगास्टार ने त्रिशूल के लिए सवाल और ऑप्शंस खुद पढ़े।
शो में त्रिशूल ने 16 सवालों में से 13 सही जवाब दिए। उन्होंने शानदार खेल खेला और 25 लाख रुपए तक पहुंचने के बाद शो छोड़ने का निर्णय लिया।