Ranchi (Jharkhand) : उत्तराखंड के केदारनाथ (Uttarakhand Kedarnath) में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Accidents) में श्रद्धालुओं की मौत (Devotees Death) पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (BJP State President cum Leader of Opposition Babulal Marandi) ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दोनों नेताओं ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, “केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद सूचना मिली। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।”
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सात श्रद्धालुओं के हताहत होने की दुखद खबर सुनकर उनका मन अत्यंत व्यथित है। मरांडी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
यह घटना श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा झटका है और इसने तीर्थयात्रा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों ने ही इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।