Home » केजरीवाल पर ईडी का आरोप-जेल में जानबूझकर आम व मिठाई खा रहे हैं, ताकि तबीयत खराब होने पर जमानत मिल जाए

केजरीवाल पर ईडी का आरोप-जेल में जानबूझकर आम व मिठाई खा रहे हैं, ताकि तबीयत खराब होने पर जमानत मिल जाए

by Rakesh Pandey
Kejriwal did not get Bail
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (Kejriwal) ने गुरुवार 18 अप्रैल को बड़ा आरोप लगाया। ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वह तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं।

केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है। वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। उन्हें सीवियर डायबिटीज है।

जेल में Kejriwal की बिगड़ी थी तबीयत

करीब एक सप्ताह पहले जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई थी। जेल प्रशासन की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में शुगर लेवल बिगड़ा हुआ बताया गया था। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, जांच में फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल 160 पाया गया था। जबकि, नॉर्मल ब्लड शुगर फास्टिंग 70 से 100 के बीच माना जाता है।

मेडिकल आधार पर जमानत

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए। ईडी ने कहा कि केजरीवाल के डाइट चार्ट में आम और मिठाई है, जिसकी शुगर के मरीज को अनुमति नहीं होती है। डाइट चार्ट कोर्ट के सामने रखा गया है।

ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें शुगर-बीपी की समस्या है, लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं-आलू पूड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें।

READ ALSO: केरल में बुरे फंसे राहुल गांधी, वामदल और भाजपा ने एक साथ घेरा, पढ़ें पूरा मामला

Related Articles