Home » सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से कहा-समन को नजरअंदाज क्यों किया, जमानत के लिए अर्जी क्यों नहीं दी

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से कहा-समन को नजरअंदाज क्यों किया, जमानत के लिए अर्जी क्यों नहीं दी

by The Photon News Desk
Kejriwal Hearing:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Kejriwal Hearing: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से कहा कि आपको जब बार-बार ईडी समन भेज रहा था, तो आपने इसे नजरअंदाज क्यों किया। जमानत के लिए अर्जी क्यों नहीं दी। लगभग एक घंटे तक चली सुनवाई में ईडी के वकील एसबी राजू ने कहा कि इन्होंने पिछली कस्टडी का विरोध नहीं किया था, जबकि अब कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए एफिडेविट में गिरफ्तारी को गलत बताया गया है। एफिडेविट में कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय के पास एक भी ऐसा बयान और सबूत नहीं हैं, जिससे यह साबित होता हो कि सबूतों को नष्ट किया है।

केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ED जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने में लगी है। चुनावी प्रकिया के बीच गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान होगी। वहीं बीजेपी को फायदा होगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी पार्टियों को बराबर मौका मिलना चाहए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के 5 दिन बाद एक सीटिंग सीएम और राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया। उधर ईडी ने गिरफ्तारी को सही बताया है।

दरअसल दिल्ली में 25 मई को चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए सुनीता केजरीवाल लगातार वोट मांग रही हैं। वेस्ट दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी महाबल मिश्रा के लिए उन्होंने वोट मांगे। सुनीता ने शराब घोटाले के आरोप में जेल की सजा काट रहे केजरीवाल को लेकर बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा अभी इनका नया सिस्टम आया है। जब तक जांच चलेगी, जब तक मुकदमा चलेगा, जेल में रखेंगे। ये तो सरासर गुंडागर्दी है, तानाशाही है।

आज भी होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के मामले में सोमवार को कोई फैसला नहीं सुनाया, जबकि इस मामले में 30 अप्रैल को भी सुनवाई जारी रखने की बात कही है। उधर, केजरीवाल के वकील बार-बार गिरफ्तारी को गलत बताते हुए दलील पेश कर रहे थे।

तिहाड़ में केजरीवाल से आज मिलेंगी आतिशी

इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मिलने की इजाजत रद्द कर दी है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुलाकात रद्द करने का अभी कोई कारण नहीं बताया है। तिहाड़ प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, आज मंत्री आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मिलना है और मंगलवार को भगवंत मान को तिहाड़ में केजरीवाल से मिलना तय है। दोनों की मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी।

READ ALSO : भाजपा सरकार की तुलना आतंकवादियों से करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे पर केस

Related Articles