Home » सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ने से किया इनकार

by Rakesh Pandey
Kejriwal's Interim Bail
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Kejriwal’s Interim Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को दिल्ली के CM ने मेडिकल ग्राउंड पर एक जून तक मिली अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी।

इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की वेकेशन बेंच ने कहा कि अंतरिम जमानत बढ़ाने का फैसला CJI करेंगे, क्योंकि मुख्य मामले में केजरीवाल के खिलाफ फैसला सुरक्षित है। केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए और अपनी दलीलें कोर्ट के समक्ष रखा। ।

Kejriwal’s Interim Bail: 1 जून को खत्म हो रही है अंतरिम जमानत की अवधि

केजरीवाल को ED ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 50 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें 10 मई को जमानत मिली थी। उनकी 21 दिन की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है।

Kejriwal’s Interim Bail: AAP ने कहा केजरीवाल को गंभीर बीमारी का संकेत

आम आदमी पार्टी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो घट गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

AAP ने यह भी कहा था कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही थी।

Kejriwal’s Interim Bail: ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई 4 जून को

दिल्ली की लोकल कोर्ट ने 28 मई को केजरीवाल के खिलाफ ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के अपने आदेश को 4 जून तक सुरक्षित रख लिया है। ED ने 17 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में 18वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें केजरीवाल और AAP को आरोपी बनाया था।

 

Read also:- अमेरिका में टॉरनेडो ने मचायी भयंकर तबाही, 21 की मौत, 42 घायल और 10 करोड़ लोग प्रभावित

Related Articles