सेंट्रल डेस्क : केरल के मलप्पुरम जिले के अरीकोड में मंगलवार की देर रात एक हादसा हुआ। फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले अतिशबाजी के दौरान पटाखों के फटने से मैदान में चिंगारियां फैल गईं, जिसके चलते 30 से अधिक लोग झुलस गए और घायल हो गए। घटना के समय फुटबॉल मैदान में दर्शक बैठे हुए थे। अचानक हुई पटाखों की धमाकेदार आवाज़ और चिंगारियों के फैलने से अफरातफरी मच गई। घायल लोगों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर के अनुसार, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अरीकोड पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
Keral : केरल के मल्लपुरम में फुटबॉल मैच से पहले आतिशबाजी से 30 से अधिक झुलसे
written by Mujtaba Haider Rizvi
171

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।