Home » Khagariya: 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 को किया निलंबित

Khagariya: 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 को किया निलंबित

आवेदक आशुतोष कुमार, जो पड़री निवासी हैं, ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि पुलिस ने उनके वाहन में शराब की बोतल रखकर उसकी फोटो ली और उसे फंसाने की कोशिश की।

by Anurag Ranjan
Khagariya: 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 को किया निलंबित
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों पर एसपी राकेश कुमार की कार्रवाई में तेजी आई है। कुछ समय पहले महेशखूंट थाना के एक एसआई को अपराधियों से पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप में निलंबित किया गया था। अब ताजा मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ओपी पिकेट का है, जहां थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत तीन सिपाही और दो चौकीदारों पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने इन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है।

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई

यह कार्रवाई एक लिखित शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 13 मार्च को वाहन तलाशी के दौरान बहादुरपुर थाना पुलिस ने एक बोलेरो को पकड़ा और उसमें सवार लोगों को शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की, साथ ही पैसों की अवैध वसूली की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बहादुरपुर थाना पुलिस ने उसे झूठे आरोपों में फंसाया और उसे अवैध रूप से परेशान किया। इसके बाद एसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ-2 को नियुक्त किया। जांच में पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने उनपर कार्रवाई की।

पुलिस ने खुद शराब रखकर फंसाने की कोशिश की

आवेदक आशुतोष कुमार, जो पड़री निवासी हैं, ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि पुलिस ने उनके वाहन में शराब की बोतल रखकर उसकी फोटो ली और उसे फंसाने की कोशिश की। इसके बाद उसे बहादुरपुर थाना लाकर पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि थानाध्यक्ष अजय कुमार और अन्य पुलिसकर्मी झूठे आरोपों में पीड़ित को फंसाने की कोशिश कर रहे थे और उनसे अवैध वसूली कर रहे थे।

80 हजार लेकर छोड़ा

इस मामले में और भी गंभीर खुलासा हुआ है, जब यह जानकारी मिली कि बहादुरपुर थाना पुलिस ने पीड़ित को हाजत से निकालकर बेगूसराय जिले के बखरी स्थित एक एटीएम लेकर गई, जहां पीड़ित से 80 हजार रुपये की निकासी करवाई और फिर उसे छोड़ दिया। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, और यह दिखाती है कि पुलिस की अवैध वसूली की गतिविधियां कैसे चल रही हैं।

एसपी बोले

एसपी राकेश कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के आरोप में कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों पर कदाचार का आरोप है और मामले की गहन जांच जारी रहेगी। एसपी ने यह भी कहा कि ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विभागीय जांच की जाएगी।

Read Also: PATNA LOOT : पटना में 1 करोड़ की लूट : पुलिस को चुनौती देते हुए नवादा की ओर फरार हुए अपराधी

Related Articles