Home » ‘संघर्ष 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, अगस्त में आयेगी खेसारी की एक्शन से भरपूर फिल्म

‘संघर्ष 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, अगस्त में आयेगी खेसारी की एक्शन से भरपूर फिल्म

by Rakesh Pandey
अगस्त में आयेगी खेसारी की एक्शन से भरपूर फिल्म
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क/ मुंबई : खेसारी लाल यादव की फिल्म आ रही है। उनकी फिल्म ‘संघर्ष 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।

अगस्त में आयेगी खेसारी की एक्शन से भरपूर फिल्म

फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। भोजपुरी मूवी की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में खेसारी लाल यादव का एक्शन अंदाज देखा जा सकता है। संघर्ष का पहला पार्ट भी फैन्स को खूब पसंद आया था। इसकी वजह से खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से फैन्स इंतजार कर रहे थे। वैसे भी इशारा मिल चुका है कि यह भरपूर एक्शन फिल्म रहने वाली है।

कुछ समय पहले ट्रेलर हुआ था रिलीज

कुछ समय पहले ही ‘संघर्ष 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और इसे अब तक 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में तालीमार डायलॉग हैं और फैंस को पसंद आने वाला सितारों का अंदाज है। फिल्म में मेघाश्री का होममेकर लुक उसके ऊपर माही श्रीवास्तव का पुलिसिया अवतार दोनों ही ट्रेलर में फैंस को अच्छे लगे हैं। फिल्म में देशभक्ति का टच भी है।

कौन हैं फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ?

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। वहीं, फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

कैसा है संघर्ष 2 का नया गाना ?

गाने के वीडियो में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स दिखाए गए है। गाने के वीडियो में मेघाश्री पीली और हल्के हरे रंग की साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। वही बीच-बीच मे मेघाश्री ने वेस्टर्न आउटफिट भी पहने के दर्शकों पर बिजली गिराई है। मेघाश्री की अदाओं पर खेसारी भी फिदा नजर आ रहे हैं। गाने को बैंकॉक के पटाया शहर की कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है, जिसमें कभी खेसारी और मेघा रिसोर्ट में नाचते गाते नजर आ रहे हैं तो कभी छत या फिर कार म्यूजियम में दिखाई दे रहे हैं।

READ ALSO : अभिनेता विनय पाठक ने किया एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का दौरा, छात्रों को दिया ये संदेश

Related Articles