Home » Khunti Ram Navami : ड्रोन कैमरों से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी

Khunti Ram Navami : ड्रोन कैमरों से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी

खूंटी पुलिस ने ईद, सरहुल और रामनवमी के त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की तैयारियां

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी: ईद, सरहुल और रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने बताया कि इस बार रामनवमी महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।

एसपी अमन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। रामनवमी जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने डीजे संचालकों को नोटिस भेजकर ऐसे गानों पर रोक लगाने की भी तैयारी की है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं या धार्मिक उन्माद फैलने का खतरा पैदा कर सकते हैं।

खूंटी जिले के दोनों पुलिस अनुमंडल में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात की जाएगी, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर सके। एसपी ने यह भी बताया कि सभी थाना प्रभारियों को रूट का वेरिफिकेशन करने और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Read also Jamshedpur Homes : मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मत घबराएं, मानगो नगर निगम आएं

Related Articles