Home » Khunti Road Accident first day of New Year : खूंटी में नववर्ष के पहले दिन बाइक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

Khunti Road Accident first day of New Year : खूंटी में नववर्ष के पहले दिन बाइक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन, खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पंजाबी कोठी पुल के पास एक मोड़ पर हुई, जहां दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई।

बाइक टक्कर में दो की मौत

हादसा सुबह के समय हुआ जब बुलेट (जेएच 01ईपी 7162) और होंडा साइन (जेएच 01बीसी 1827) के बीच भिड़ंत हुई। होंडा साइन पर सवार सोएब भुइयां (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु कुमार जयसवाल (20) की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।

मृतक और घायल युवकों की पहचान

सोएब भुइयां पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के सिदमा सोनवा गांव का निवासी था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का रहने वाला था। बुलेट पर सुधांशु के साथ सवार कांटाटोली रांची निवासी विक्की कुमार और गोड्डा जिले का आकाश कुमार महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरहू थाना के एएसआई रोशन कुमार समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जानकारी के मुताबिक, सोएब भुइयां अपनी बाइक से खूंटी की ओर जा रहा था, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु, विक्की और आकाश नववर्ष पर पिकनिक मनाने हिरनी फॉल जा रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य कार से हिरणी फॉल की ओर रवाना हो गए थे। पंजाबी कोठी पुल के पास दोनों बाइकों के बीच यह भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद स्थिति

बुलेट चालक सुधांशु कुमार जयसवाल और आकाश कुमार महतो कांटाटोली के विक्की के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles