Khunti (Jharkhand): झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 11 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। तोरपा-कर्रा मुख्य मार्ग पर छाता नदी जंगल के पास एक ऑल्टो कार और स्कूटी की सीधी टक्कर में स्कूटी सवार मां और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
कर्रा के कुदलूम की थीं मृतकाएं, शादी की खुशियां हुईं गमगीन
मृतकों की पहचान कर्रा थाना क्षेत्र के कुदलूम गांव की रहने वाली सुकरो मिंज (50 वर्ष) और उनकी बेटी हन्ना मिंज (27 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका सुकरो मिंज के बेटे रमेश मिंज ने तोरपा थाने में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन हन्ना की शादी कामडारा थाना क्षेत्र के टुरूंडू गांव में तय हो चुकी थी और कुछ ही दिनों में उनकी शादी होने वाली थी। इसी सिलसिले में हन्ना और उसकी मां सुकरो मिंज बुधवार को टुरूंडू गांव गई थीं।
घर लौटते समय काल का ग्रास बनीं मां-बेटी
गुरुवार को दोनों मां-बेटी अपनी स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रही थीं। जैसे ही उनकी स्कूटी छाता नदी जंगल के पास पहुंची, धुर्वा से रनिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार मां और बेटी दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कार चालक हिरासत में
तोरपा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और कार चालक कमलेश कुमार, जो धुर्वा रांची का रहने वाला है, को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से कुदलूम गांव में मातम पसर गया है और शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं।
Also Read: Khunti Rain Flood : डायवर्सन बहा, जिंदगी थमी : खूंटी में 100 गांवों का संपर्क टूटा